कहानी प्रकाशित करवाने हेतु।
प्रेषक
मीनाक्षी
227, मॉडल टाउन
जालंधर 10 जून 20..
प्रतिष्ठा में
संपादक
कादंबिनी
हिंदुस्तान टाइम्स प्रकाशन
बहादुर शाह जफ़र मार्ग
नई दिल्ली
विषयः 'नव-लेखून' स्तंभ हेतु कहानी
महोदय,
निवेदन है कि आपके द्वारा हाल ही में प्रारंभ किए गए स्तंभ 'नव-लेखून' में अपनी कहानी प्रकाशित करवाना चाहती हूँ। यह कहानी वर्तमान विषय स्थितियों में नारी-मन की दुविधाओं, आशंकाओं और आशाओं पर आधारित है। इससे पूर्व मेरी कुछ कहानियाँ 'पंजाब केसरी' एवं 'नवभारत टाइम्स' के रविवारीय परिशिष्ट में भी प्रकाशित हो चुकी है। प्रशंसकों से प्राप्त पत्रों से ज्ञात होता है कि उन कहानियों ने न केवल उनके दिल को छुआ है, उन्हें नई दिशा में सोचने पर भी विवश किया है।
किसी कारणवश यदि आप मेरी रचना प्रकाशित करने में असमर्थ हों तो इसे वापस कर दें। डाक-टिकट सहित अपना पता लिखा लिफ़ाफ़ा इस पत्र के साथ भेज रही हूँ।
पत्रोत्तर की प्रतीक्षा में
भवदीया
मीनाक्षी
संलग्न : 1. कहानी 'विष-कन्या' (तीन पृष्ठ) 2. टिकट सहित पता लिखा लिफ़ाफ़ा
0 Comments