किसी पस्तक-विक्रेता से मँगवाई गई पुस्तकें नहीं मिलने की शिकायत करते हुए पत्र।

प्रतिष्ठा में

प्रबंधक 

बिक्री विभाग 

हिंदी बुक सेंटर 

दरिया गंज

दिल्ली

विषय : पुस्तकें नहीं मिलने की शिकायत

महोदय, 

मैंने लगभग एक माह पहले आपसे जो पुस्तकें मँगवाई थी वे मुझे आजतक नहीं मिली है। अग्रिम राशि के रूप में मैंने आपको 1000/- का चेक भी माँग साथ भेजा था। आपके द्वारा प्रेषित दिनांक 15 जनवरी 20.. का स्वीकृति पत्र भी प्राप्त हुआ था, किंतु पार्सल नहीं मिला।

आपकी सूचना हेतु पुस्तकों के नाम इस प्रकार हैं-

1. 'युद्ध' लेखक नरेंद्र कोहली 

2. 'महासमर'  लेखक नरेंद्र कोहली 

3. 'तोड़ो, कारा तोड़ो' लेखक नरेंद्र कोहली 

4. 'क्या भूलूँ, क्या याद करूँ'लेखक डॉ० हरिवंश राय ‘बच्चन' 

5. 'नीड़ का निर्माण फ़िर' लेखक डॉ० हरिवंश राय ‘बच्चन' 


कृपया निम्नलिखित पते पर ये पुस्तकें शीघ्रातिशीघ्र भिजवाएँ। पत्र के साथ आपके द्वारा प्रेषित स्वीकृति-पत्र की फ़ोटोकॉपी भेज रही हूँ। 

धन्यवाद 

भवदीया 

ज्योति सहाय 

4684, डी-4 

वसंतकुंज 

नई दिल्ली 

दिनांक: 2 फ़रवरी 20..