खेल-सामग्री बनाने वाली 'आकाश स्पोर्टस' द्वारा गलत सामान भेज देने की शिकायत और ठीक सामान भेजने का अनुरोध करते हुए पत्र। 

प्रेषक 

सानिया बवेजा 

3 जी/2 वसंत विहार 

नई दिल्ली 

11 दिसंबर 20..... 

प्रतिष्ठा में 

प्रबंध निदेशक 

आकाश स्पोर्टस 

दरियागंज 

दिल्ली 

विषयः गलत खेल-सामग्री भेज देने के संबंध में 

महोदय, 

अत्यंत खेद के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि आपके द्वारा भेजा सामान हमारी माँग के अनुरूप नहीं है। मैंने आपसे चार टेनिस रेकेट, एक दर्जन टेनिस बॉल मँगवाए थे किंतु आपने उनके स्थान पर चार बैंडमिंटन रेकेट और एक दर्जन शटल कॉक भेज दी है। 

कोरियर द्वारा भेजा वह सामान मैंने वापस कर दिया था। कृपया हमारी माँग के अनुरूप सामान शीघ्रातिशीघ्र भिजवाएँ। पत्र के साथ मेरे द्वारा दी गई अग्रिमराशि भुगतान एवं आर्डर की फ़ोटोकॉपी भेज रही हूँ। 

धन्यवाद 

भवदीया 

सुमना गांगुली 

संलग्नः अग्रिम राशि भुगतान एवं आर्डर की फ़ोटोकॉपी