माल समय पर नहीं पहुँचने की शिकायत करते हुए 'बनारस हैंडलूम' को पत्र। 

सेवा में, 

प्रबंधक 

बनारस हैंडलूम 

विश्वनाथ गली 

वाराणसी 

विषय : माल समय पर नहीं मिलने की शिकायत हेतु। 

महोदय,

निवेदन है कि दिनांक 11.11.20.. को मैंने दस बनारसी साडियाँ आपके शो-रूम से खरीदी थीं। उन पर पॉलिश नहीं हुई थी और मुझ उसी दिन दिल्ली लौटना था। आपने एक हफ्ते में साड़ियाँ पॉलिश करके भिजवाने का वादा किया था। आज एक महीना पूरा हो चुका है और मुझे आज तक पार्सल नहीं मिला है। फ़ोन पर आप जल्दी ही भेज देने की बात कह देते हैं किंतु भेजते नहा है। मैंने कुल राशि का आधा भुगतान कर दिया था। इस पत्र के साथ मैं भुगतान की रसीद की फोटोकॉपी भी भेज रही हूँ।

आपसे निवेदन है कि साड़ियाँ आप एक हफ्ते के अंदर भिजवा दें और मुझे आपके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने पर मजबूर न करें।

धन्यवाद

भवदीया 

प्रज्ञा नूपानी 

428, चितरंजन पार्क 

नई दिल्ली 

11.12.20.....