चैक-बुक खोने की सूचना और नई चेक-बुक देने हुए बैंक प्रबंधक को पत्र।

प्रेषक 

अंजना शर्मा 

3337, डीo 3 

वसंत कुंज 

नई दिल्ली 

30 नवंबर 20.....

सेवा में 

Hindi Letter Writing,हिंदी पत्र,

पंजाब नेशनल बैंक 

वसंत कुंज 

नई दिल्ली 

विषयः चैक-बुक खोने की सूचना और नई चेक-बुक देने हेतु। 

महोदय,

आपकी बैंक शाखा का मैं खाता धारक हूँ। मेरा खाता संख्या 10008064 है। मुझे नवंबर के पहले सप्ताह में नई चेक-बुक मिली थी, जिसमें 10 चेक थे और जिनकी संख्या 110062 से 110071 थी। मैंने केवल एक चेक 110062 संख्या वाला काटा था। मैं कल में जब बस से आ रही थी तब मेरा वह बैग बस में ही छूट गया जिसमें चैक बुक थी। मैंने थाने में रिपोर्ट लिखवा दी है किंतु बैग का मिलना असंभव सा ही प्रतीत हो रहा है। 

आपसे निवेदन है कि कृपया चेक संख्या 110063 से 110071 तक के किसी भी चेक का भुगतान न करें और मुझे एक नई चेक-बुक देने की कृपा करें।

धन्यवाद

भवदीया 

अंजना शर्मा