खेलों की उत्तुम व्यवस्था हेतु प्रधानाचार्य को पत्र लिखें। 


प्रतिष्ठा में 

प्रधानाचार्य 

गुरु नानक पब्लिक स्कूल 

नई दिल्ली 

विषय: खेलों की उत्तुम व्यवस्था हेतु 

मान्यवर, 

नम्र निवेदन है कि मैं दसवीं कक्षा का विद्यार्थी हैं और विद्यालय की खेल-परिषद् का अध्यक्ष भी हूँ। बड़े खेद के साथ मुझे कहना पड़ रहा है कि हमारा विद्यालय, जो दो वर्ष पूर्व तक खेल-प्रतियोगिताओं में सदा अग्रणी रहता आया है, पिछले वर्ष एक भी पदक नहीं जीत पाया। इसका प्रमुख कारण है- खेल-प्रशिक्षकों का अभाव। फुटबॉल एवं बास्केट बॉल के प्रशिक्षक श्रीमान तोमर के पैर की हड्डी टूट जाने के कारण वे हमें अभ्यास नहीं करा पा रहे हैं।  क्रिकेट-प्रशिक्षक भी डेढ़ वर्ष पूर्व पारिवारिक कारणों से अपने गाँव जा चुके हैं। इनके स्थान पर कोई नया प्रशिक्षक नहीं रखा गया है। हमारे वर्तमान खेल-शिक्षक को इन खेलों का ज्ञान नहीं हैं। अभ्यास न होने के कारण हमारे कुशल खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। 

सविनय अनुरोध है कि आप कुशल प्रशिक्षकों की तुरंत नियुक्ति करें, जिससे प्रशिक्षण शीघ्रातिशीघ्र प्रारंभ किया जा सके और हम अपने विद्यालय की खोई गरिमा को पुनः प्राप्त कर सकें। 

धन्यवाद 

आपका आज्ञाकारी शिष्य 

विक्रम गुप्ता 

कक्षा - दसवीं 'सी' 

दिनांक : 6.4.20....