प्रधानाचार्य को खेल-सामग्री मँगवाने के लिए निवेदन करते हुए पत्र लिखिए।
प्रतिष्ठा में
प्रधानाचार्य
रॉयन पब्लिक स्कूल
नई दिल्ली
विषय : खेल-विभाग के लिए खेल-सामग्री मँगवाने हेतु
मान्यवर,
नम्र निवेदन है कि खेल-विभाग में सभी खेलों के लिए पर्याप्त सामग्री का अभाव है। खेल-अध्यक्ष होने के नाते यह मेरा कर्तव्य है कि मैं आपको यथास्थिति से अवगत कराऊँ। दो माह बाद ही अंतर्खेत्रीय खेल प्रतियोगिताएँ प्रारंभ होने वाली है। अपर्याप्त सामग्री होने के कारण हमारा अभ्यास एवं प्रशिक्षण समुचित ढंग से नहीं हो पा रहा है। खेल-शिक्षक एवं प्रशिक्षकों से परामर्श करके आप कृपया निम्नलिखित खेल-सामग्री शीघ्रातिशीघ्र मँगवाने की अनुमति प्रदान करें, जिससे हम पूरे उत्साह से अभ्यास कर विद्यालय का नाम रोशन कर सकें। आवश्यक सामग्री की सूची इस प्रकार है-
क्रमांक सामग्री मात्रा/सख्या
1. फुटबॉल 6
2. क्रिकेट बैट 2
3. क्रिकेट बॉल 6
4. बास्केट बॉल नेट 2
5. टेनिस रैकेट 4
6. टेनिस बॉल 12
धन्यवाद सहित
प्रार्थी
सुशांत आचार्य
(खेल अध्यक्ष)
दिनांक : 12.2.20....
1 Comments
Thank you very much ��❤️
ReplyDelete