विद्यालय में कंप्यूटर द्वारा शिक्षा की व्यवस्था करने का अनुरोध करते हुए प्रधानाचार्या को पत्र लिखें। 


प्रतिष्ठा में 

प्रधानाचार्या 

बैनियन ट्री पब्लिक स्कूल 

नई दिल्ली 

विषय : विद्यालय में कंप्यूटर द्वारा शिक्षा की व्यवस्था हेतु 

महोदया, 

निवेदन है कि मैं दसवीं 'बी' की छात्रा हूँ और कक्षा में सदैव उच्च अंक प्राप्त करती हूँ। यह हमारा सौभाग्य है कि विद्यालय को आप जैसी प्रगतिशील विचारों वाली प्रधानाचार्या की छत्रछाया प्राप्त है। हम सब विद्यार्थी चाहते हैं कि हम निरंतर तीव्रगति से आगे बढ़ती दुनिया से कदम मिलाकर आगे बढ़ें। आज शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर से एक नई क्रांति का सूत्रपात हुआ है। सभा विषयों के श्रेष्ठतुम अध्यापकों द्वारा आदर्श शिक्षण के अनेकानेक वेबसाइट्स उपलब्ध हैं, जहाँ से न केवल हम विषय सम्बन्धी उच्च स्तर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अपितु अपनी जिज्ञासाओं के समाधान भी प्राप्त कर सकते हैं। 

आप इस बात से भली-भाँति अवगत हैं कि विद्यालय के अधिकांश विद्यार्थियों के परिवार उन्हें यह सुविधा प्रदान करने में असमय हैं। अतः आपसे हमारा विनम्र अनुरोध है कि प्रत्येक कक्षा में एक-एक कंप्यूटर की व्यवस्था करवा दें, जिससे आर्थिक दृष्टि कमजोर छात्र भी इस आधुनिकतुम सुविधा से लाभान्वित हो सकें। हम आपके सदा आभारी रहेंगे।

धन्यवाद

प्रार्थिनी 

राधिका शुक्ला 

कक्षा : दसवीं 'बी' 

दिनांक : 21.6.20....