तुम WZ-7, रामदत्त एन्क्ले व, उत्तुम नगर, नई दिल्ली में रहने वाले विश्वनाथ शर्मा हो। अपने मित्र अली मुहम्मद के जन्म-दिवस पर शुभकामना-पत्र लिखो। 

विश्वनाथ शर्मा, 

WZ-7, रामदत्त एन्क्लेव, 

उत्तुम नगर, नई दिल्ली-110059 

प्रिय अली मुहम्मद, 

अपने पचासवें जन्म-दिन के अवसर पर मेरी शत्-शत् शुभकामनाएँ स्वीकार करो। तुम्हारे जीवन का यह साल तुम्हें अच्छी सेहत, सुख-समृद्धि तथा उन्नति प्रदान करने वाला हो। तुम जीवन में निरंतर सफलताएँ प्राप्त करते रहो। मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ स्वीकार करो। 

तुम्हारा 

विश्वनाथ शर्मा