आप धनपतराय एंड कंपनी 1682, नई सड़क, दिल्ली के मालिक गगन कपूर हैं। सभी विद्यालयों के प्राचार्यों तथा पस्तक-विक्रेताओं को नए शिक्षा-सत्र की शुभकामनाएँ देने के लिए एक शुभकामना पत्र (Greeting) लिखिए।
आर्य प्रकाशन प्रा. लि.
4 ,23 /ए ,
दिल्ली
दूरभाष-xxxxx
फैक्स-xxxxx
2003-2004 का यह शिक्षा-सत्र
आप (प्राचार्य शिक्षक छात्र)
सभी के लिए मंगलकारी हो।
आपको श्रेष्ठतुम परीक्षा परिणाम की प्राप्ति हो।
समस्त दिशाओं में आपके विद्यालय की
कीर्ति-पताका फहराए।
प्रत्येक अभिभावक के मन में
आपके विद्यालय में प्रवेश हेतु इच्छा जाग्रत हो।
ईश्वर, आपको सफलता दे,
खुशियाँ प्रदान करे।
उन्नति और विकास प्रदान करे।
-गगन कपूर
0 Comments