वरुन महाजन के विवाह पर आपको बुलाया गया है, किंतु उस दिन आपको सरकारी काम से दिल्ली जाना है। उनसे क्षमा याचना करते हुए उनके विवाह की शुभकामनाएँ व्यक्त कीजिए। आप हैं अमिताभ शर्मा, 22/2, द्वारिकापुरी, अलीगढ़ के निवासी। 

अमिताभ शर्मा, 

22/2, द्वारिकापुरी, 

अलीगढ़। 

दिनांक-13.5.20xx 

प्रियवर वरुन महाजन, 

सप्रेम नमस्कार! 

आपको विवाह की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएँ। आपको जीवन का यह नया सफर मुबारक हो। जीवन-साथी के आगमन से आपके जीवन में खुशियाँ भर जाएँ। मेरी शुभकामनाएँ स्वीकार कीजिए। आपके विवाह वाली तिथि पर मुझे दिल्ली जाना है। जैसे ही मुझे समय मिलेगा मैं आकर आपसे भेंट करूंगा। मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ स्वीकार कीजिए। 

आपका 

अभिताभ शर्मा