तुम 25, रेलवे कालोनी, अमृतसर की दीपा शर्मा हो। अपनी दीदी मीरा और जीजाजी मोहन प्रकाश की वर्षगाँठ पर शुभकामनाएँ भेजो।
दीपा शर्मा 25,
रेलवे कालोनी, अमृतसर।
14.7.20
आदरणीया दीदी एवम् जीजाजी,
सादर नमस्ते!
आपके विवाह की तीसरी वर्षगाँठ आपको बहुत-बहुत मुबारक हो। प्रभु से प्रार्थना है कि आपका यह दांपत्य-जीवन सदैव इसी प्रकार फलता-फूलता रहे। राधा-कृष्ण की यह जोड़ी सदैव बनी रहे। मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ स्वीकार करो।
भवदीया
दीपा
0 Comments