जयपुर हाउस, आगरा के निवासी अरविंद कुमार की ओर से अनिल कुमार को पत्र लिखकर भारतीय नव-संवत् की शुभकामनाएँ दीजिए। 

अरविंद कुमार, 

44, जयपुर हाउस, 

आगरा। 

दिनांक 27.02.20 

प्रिय अनिल, 

स्नेह! 

नया संवत् तुम्हारे जीवन में प्रेम, सुख, समृद्धि तथा कल्याण प्रदान करने वाला हो। तुम्हारी सभी मनोकामनाएँ पूरी हों। ऐसे पावन पर्व पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ स्वीकार करें। 

सधन्यवाद! 

तुम्हारा 

अरविंद कुमार