30 उपयोगी हिन्दी पत्र कक्षा 6, 7, 8, 9, 10, और 12 के विद्यार्थियों के लिए 

1. अच्छे पत्र की विशेषताएँ लिखिए। 

2. अपने नए मित्र की विशेषताएँ बताते हुए पिताजी को पत्र लिखिए। 

3. अपने भाई के जन्म दिवस पर अपने मित्र को निमन्त्रण पत्र लिखिए। 

4. अपने भाई साहब को पत्र लिखकर उन्हें विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर निमंत्रित कीजिए। 

5. अपनी दिनचर्या का वर्णन करते हुए अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए। 

6. विदेश यात्रा पर जाने वाले मित्र के प्रति मंगलकामना करते हुए एक पत्र लिखिए। 

7. माताजी की बीमारी के प्रति चिंता प्रकट करते हुए अपने पिताजी को पत्र लिखिए। 

8. सहायक अध्यापक के पद के लिए शिक्षा-निदेशक के नाम आवेदन-पत्र लिखिए। 

9. अवर श्रेणी लिपिक पद के लिए एक आवेदन-पत्र लिखिए। 

10. अपने बड़े भाई को एक घड़ी खरीदने हेतु रुपए भेजने का निवेदन करते हुए पत्र लिखिए। 

11. अपने छोटे भाई को मन लगाकर पढ़ने की सलाह देते हुए एक पत्र लिखिए। 

12. अपनी भूल के लिए क्षमा याचना करते हुए अपने पिताजी को एक पत्र लिखिए। 

13. गलत माल मिलने की शिकायत करते हुए खेल का सामान बेचने वाले प्रतिष्ठान 'क्रीड़ा-विहार' को एक पत्र लिखिए। 

14. अपने क्षेत्र में मच्छरों के प्रकोप का वर्णन करते हुए उचित कार्यवाही के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखें।

15. दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण परीक्षा देने में अपनी असमर्थता प्रकट करते हुए प्रधानाचार्य को एक पत्र लिखिए।

16. अपनी कक्षा में जिन वस्तुओं की आवश्यकता है, उन्हें एक प्रार्थना-पत्र में प्रधानाचार्य को लिखिए। 

17. अपने क्षेत्र में मलेरिया की सम्भावना को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारी को एक पत्र लिखिए। 

18. प्रधान संपादक 'नवभारत टाइम्स' नई दिल्ली को एक पत्र लिखिए जिसमें आपके नगर की जल-व्यवस्था के सुधार हेतु प्रशासन का ध्यान खींचने का निवेदन हो। 

19. एन. सी. ई. आर. टी. में लिपिक पद के रिक्त स्थानों को भरने के लिए 'रोजगार समाचार' में विज्ञापन आया है। उसका हवाला देते हुए निदेशक के नाम एक आवेदन-पत्र लिखिए। 

20. शिक्षक-प्रशिक्षण विद्यालय में नर्सरी-अध्यापक के प्रशिक्षण हेतु अपनी योग्यताओं का विवरण देते हुए एक आवेदन-पत्र लिखिए।

21. ग्यारहवीं कक्षा में विज्ञान विषय देने के लिए प्रधानाचार्य को एक आवेदन-पत्र लिखिए। 

22. चरित्र प्रमाण-पत्र देने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य को एक आवेदन-पत्र लिखिए। 

23. अपनी कक्षा में प्रथम आने की सूचना अपने मामाजी को पत्र द्वारा दीजिए। 

24. परीक्षा में असफल हुए मित्र को पुनः अध्ययन के लिए प्रेरित करते हुए पत्र लिखिए। 

25. अपने मित्र को उसके विवाह में सम्मिलित न हो पाने पर क्षमा याचना का एक पत्र लिखिए। 

26. अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति देने हेतु आवेदन-पत्र लिखिए। 

27. बस कर्मचारी के अशिष्ट व्यवहार की शिकायत करते हुए अपने प्रदेश के परिवहन प्रबंधक को पत्र लिखिए। 

28. अपने क्षेत्र में एक पार्क को विकसित करने के लिए निगम-अधिकारी को एक पत्र लिखिए। 

29. बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्राइमरी शिक्षक के पद के लिए आवेदन-पत्र लिखिए। 

30. दैनिक समाचार पत्र में उपसंपादक के पद के लिए अपनी योग्यता का विवरण देते हुए आवेदन-पत्र लिखिए।


यहाँ पढ़े :- 200 से अधिक हिन्दी पत्रों के लिए