गलत माल मिलने तथा विलंब से पहुँचे माल की शिकायत करते हुए बाटा इंडिया को एक पत्र लिखिए। 

प्रबंधक, 

बाटा इंडिया, 

बाटा चौक, 

फरीदाबाद। 


विषय-गलत माल का विलंब से पहुँचना। 


महोदय, 

मुझे अत्यंत खेद के साथ लिखना पड़ रहा है कि आपके बिक्री-विभाग से माल भेजने में लापरवाही बरती जा रही है। जो आर्डर भेजा जाता है उसके अनुसार सामान नहीं भेजा जाता और जो भेजा भी जाता है वह विलंब से पहुँचता है। हमने अपने आदेश में निम्न सामान मँगाया था वह भी आपने नहीं भेजा।

1. कैनवास शूज (सफेद नं. 6, 7, 8) –पचास-पचास जोड़ी 

2. अंबेसडर शूज (काला नं. 6, 7, 8) -बीस-बीस जोड़ी 

3. हवाई चप्पल (नं. 6, 7, 8)-सौ पीस 

4. स्कूल बैग-पचास पीस 

पहला आर्डर भेजने में आपने दो माह लगा दिए। कृपया अब नए आदेश का माल पंद्रह दिन के अंदर भेजने की कृपा करें। 

भवदीय 

क, ख, ग 

दिनांक : 9-3-20