तुम डिफेंस कालोनी, लाल बंगला, कानपुर की कोठी संख्या 183 की निवासी कुसुम जायस हो। तुम्हारी सहेली पूनम गुप्ता कनाडा जा रही है—अध्ययन के लिए। उसकी यात्रा हेतु मंगल-कामना करते हुए पत्र लिखिए।
कुसुम जायस,
E-183, डिफेंस कालोनी,
लाल बंगला, कानपुर-10
प्यारी सखी पूनम,
सप्रेम नमस्कार!
मुझे आज ही शकुंतला ने बताया कि तुम एम.बी.ए. की पढ़ाई के लिए कनाडा जा रही हो। सुनकर बहुत प्रसन्नता हुई। मेरी शुभकामनाएँ स्वीकार करो। मैं ईश्वर से प्रार्थना करूँगी मेरी प्यारी सहेली वहाँ से एम.बी.ए. करके सफलताओं के साथ लौटे। तुम्हारी यात्रा मंगलकारी एवम् शुभ हो।
तुम्हारी
कुसुम जायस
0 Comments