निम्नलिखित विवरण के आधार पर विवाह का निमंत्रण-पत्र तैयार कीजिए।
2207, सेक्टर-28,
फरीदाबाद निवासी
अशोक कुमार (सुपुत्र श्री चंद्रप्रकाश एवं श्रीमती शकुंतला देवी)
और
आशा शर्मा (सुपुत्री श्री बद्रीप्रसाद शर्मा एवं श्रीमती ज्ञानदेवी)
का
विवाह कार्यक्रम
18 जुलाई, 2012, बुधवार
घुड़चढ़ी—शाम 7 बजे तथा बरात 8 बजे चलेगी
19.7.2012, वीरवार को सांय 9.00 बजे स्वागत-भोज होगा।
मान्यवर,
मेरे सुपत्र
चि. अशोक कुमार
(सुपुत्र श्री चंद्रप्रकाश एवं श्रीमती शकुंतला देवी)
एवम्
आयु. आशा शर्मा
(सुपुत्री श्री बद्रीप्रसाद शर्मा एवम् श्रीमती ज्ञानदेवी)
के शुभ विवाहोत्सव पर
आप मेरे निवास—2207, सेक्टर 28, फरीदाबाद पर निम्न कार्यक्रमानुसार सादर तथा सप्रेम आमंत्रित हैं।
-कार्यक्रम-
दिनांक 18 जुलाई, 20xx, वीरवार
घुड़चढ़ी 7.00 बजे सायं
बरात-प्रस्थान 8.00 बजे सायं
दिनांक 19 जुलाई, 20xx, शुक्रवार
स्वागत-भोज 9.00 बजे सायं
स्वागतोत्सुक विनीत चंद्रप्रकाश,
समस्त मित्र एवं संबंधी
जयप्रकाश ज्ञानप्रकाश,
रामप्रकाश, महेश
प्रकाश, मोहित, अमिताभ।
0 Comments