आप दिनेश त्रिवेदी D-13, आचार्य निवास, नेवी नगर, कोलाबा, मुंबई के निवासी हैं। अपने मित्र राजेश कुमार को अपने जन्म-दिन उत्सव में आमंत्रित कीजिए।

अथवा 

अपने जन्म-दिन पर अपने मित्र को निमंत्रित करते हुए पत्र लिखिए। 


दिनेश प्रसाद त्रिवेदी, 

D.13, आचार्य निवास, 

नेवी नगर, कोलाबा, 

मुंबई-400005 

दिनांक 6.10.20xx 

प्रिय राजेश, 

सप्रेम नमस्कार! 

मुझे पूर्ण आशा है कि तुम सपरिवार स्वस्थ तथा आनंदपूर्वक होगे। मैं परिवार सहित सकुशल हूँ। विशेष समाचार यह है कि मैं इस बार अपना जन्म-दिन विशेष धूमधाम के साथ पार्क होटल में मनाने जा रहा हूँ। तुम 6 नवंबर की तिथि मेरे लिए रिजर्व रखना। तुम 5 ता. को ही पहुँच जाना तथा मेरी मदद करना। वापस भी कार्यक्रम के दो दिन बाद ही जा सकोगे। तुम कार्यालय से अवकाश लेकर आना फिर दोनों मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास करेंगे। निमंत्रण-पत्र जैसे ही छपकर आएगा मैं बिना किसी देरी के तुम्हारे पास प्रेषित कर दूंगा किंतु तुम 5 नवंबर को मुंबई आना मत भूलना। 

तुम्हारा 

दिनेश प्रसाद त्रिवेदी