आप सुरेंद्र कुमार शर्मा हैं। आप अपने घर माँ भगवती का जागरण कराने जा रहे हैं। आप अपने बड़े भाई को 26.3.20XX, सोमवार प्रातः 9.00 बजे आयोजित भोज में तथा रात्रि-जागरण में आमंत्रित कीजिए।


सुरेन्द्र कुमार शर्मा 

M-49, डी.एल.एफ. कालोनी, 

सेक्टर-14 

गुडगाँव। 

20.3.20xx 

आदरणीय भाई साहब, 

सादर नमस्कार! 

आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सपरिवार सानंद होंगे। समाचार यह है कि हम अपने निवास पर 26 मार्च 20xx, सोमवार रात्रि को भगवती जागरण कराने जा रहे हैं। इस पुण्य अवसर पर आप सपरिवार पधार कर हमें कृतार्थ करते हुए आशीर्वाद देने की कृपा करें। भगवती जागरण रात्रि 10 बजे से प्रातः 5 बजे तक चलेगा। इसके बाद प्रातः 9 बजे भोज आयोजित किया गया है। आपसे विनम्र निवेदन है कि आप उस दिन दोपहर तक अवश्य पहुँच लें साथ ही मेरे कार्य में हाथ बँटाते हुए मेहमानों के स्वागत-सत्कार का दायित्व आप सँभाल लें। कृपया पत्रोत्तर अथवा दूरभाष द्वारा अपने आगमन की सूचना देने की कृपा करें। 

आपका अनुज 

सुरेंद्र कुमार