आप अशोक महावर, 15, कैलाशपुरी, देहरादून में नई खुलने वाली दुकान के मालिक हैं। दिनांक 28.12.20xx, सोमवार को प्रातः 10 बजे दुकान का उद्घाटन करने जा रहे हैं। एक निमंत्रण-पत्र तैयार कीजिए।
श्री गणेशाय नमः
गणेश जी की कृपा से
हम
स्मिता ज्वैलर्स
के नाम से 15, कैलाशपुरी, देहरादून में एक नई दुकान खोलने जा रहे हैं।
इसके शुभारंभ पर
आप 28.12.20xx, सोमवार, प्रातः 10.00 बजे सादर आमंत्रित हैं।
विनीत
अशोक महावर
0 Comments