वीर प्रताप के मुख्य संपादक को पत्र लिखिए जिसमें सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के सुझाब हों। आप हैं पवित्रा शर्मा, फ्लैट संख्या-4, आर्मी पब्लिक स्कूल, रिज़ रोड़, धौला कुआँ, नई दिल्ली-110010 


पवित्रा शर्मा 

फ्लैट संख्या-4 

आर्मी पब्लिक स्कूल, रिज रोड़, धौला कुंआ 

नई दिल्ली-110010 

सेवा में, 

मुख्य संपादक,

वीर प्रताप, 

बहादुर शाह जफर मार्ग, 

नई दिल्ली। 

विषय: सड़क-दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु। 

महोदय, 

आजकल सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। कृपया मेरे विचारों को अपने समाचार-पत्र में प्रकाशित करने की कृपा करें।

निरंतर बढती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रशासन को चाहिए कि-

(1) यातायात के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए। 

(2) नियमों का उल्लंघन करने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस रदद कर दिए जाएँ। 

(3) जनता को सड़क की संस्कृति समझाने और प्रशिक्षण देने का प्रयास किया जाए। 

(4) भीड-भाड भरे चौराहों पर ट्रैफिक नियंत्रकों की संख्या में वदधि की जाए। 

(5) कंप्यूटरीकृत मशीनों द्वारा नियम उल्लंघन करने वालों पर नजर रखी जाए और उन पर भारी दंड लगाया जाय। 

(6) सड़कों पर गड्ढ़ों, अवरोधों और अनावश्यक जमाव को रोकने का प्रबंध किया जाए। 

(7) मुख्य सड़क पर कोई सार्वजनिक संस्थान स्कूल, अस्पताल, बैंक आदि न हो। 

(8) जगह-जगह पर यातायात संकेतों का प्रदर्शन करने वाले बोर्ड लगाने चाहिए। 

(9) स्कूल तथा कालेज के छात्रों के लिए उनके विद्यालय में यातायात संबंधी कार्यशाला आयोजित की जानी चाहिए। 

(10) पाठ्य-पुस्तकों अथवा उत्तर-पुस्तिकाओं के अंतिम पृष्ठ पर मुख्य यातायात के संकेतों का प्रकाशन होना चाहिए। आशा है प्रशासन उपर्युक्त उपायों पर ध्यान देकर सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति जनता का ध्यान आकर्षित करेगा। 

भवदीया 

पवित्रा शर्मा