अपराजिता उपाध्याय चंडीगढ़ के नए सेक्टर 49 में रहती है किंतु इस क्षेत्र में अभी तक डाकघर नहीं खुला है। आप उनकी ओर से 'हिंदस्तान' दैनिक पत्र में एक शिकायती पत्र लिखिए जिसमें नया डाकघर खोलने के लिए अनुरोध किया गया हो।
अपराजिता उपाध्याय,
1987, सेक्टर-49,
चंडीगढ़।
6.11.20xx
सेवा में,
संपादक,
हिंदुस्तान टाइम्स,
नई दिल्ली।
विषय: नया डाकघर खोलने के लिए डाक-विभाग को निवेदन।
महोदय,
मैं आपके लोकप्रिय समाचार-पत्र के दवारा डाक विभाग के प्रमुख अधिकारियों का ध्यान अपनी समस्या की ओर आकर्षित करना चाहती हूँ। कृपया इसे 'पाठकों के पत्र' नामक स्तंभ में प्रकाशित करने की कृपा करें।
चंडीगढ़ के नव-निर्मित सेक्टर-49 में लगभग एक हजार मकान बन चुके हैं किंतु इस क्षेत्र में अभी तक डाकघर जैसी मूलभूत सुविधा नहीं है। यहाँ के निवासियों को डाकघर से संबंधित कार्यों के लिए तीन-चार किलोमीटर दूर अन्य सेक्टरों में जाना पड़ता है। इस कारण इस सेक्टर के निवासियों को बहुत कष्ट का सामना करना पड़ता है।
डाक-विभाग से मेरा तथा अन्य निवासियों का अनुरोध है कि इस सेक्टर में शीघ्र से शीघ्र डाकघर खोलने की कृपा करें।
सधन्यवाद,
भवदीया
अपराजिता उपाध्याय
0 Comments