पुस्तकालय-अनुदान के लिए शिक्षामंत्री को। 

सेवा में

परमादरणीय शिक्षामंत्रीजी, 

बिहार सरकार नवीन सचिवालय, पटना-800015

विषय : पुस्तकालय के लिए अनुदान याचना 

महाशय,

सेवा में सविनय निवेदन है कि बेगूसराय-जैसे प्रसिद्ध स्थान में भी कोई उत्तुम पुस्तकालय नहीं है। एक स्वर्णजयन्ती पुस्तकालय है भी, तो उसमें उत्तुम पुस्तकों का अत्यन्त अभाव है। आप स्वयं जानते हैं कि उत्तुम पुस्तकालय का अर्थ नभचुम्बी भवन नहीं होता। पुस्तकालय के लिए ऐसा स्रोत आवश्यक है, जो कभी सूखे नहीं तथा जिससे हर वर्ष विभिन्न विषयों की नयी-नयी पस्तकें तथा पत्र-पत्रिकाएँ खरीदी जा सकें।

अतः आपसे करबद्ध प्रार्थना है कि आप अपने राज्य के बजट से इस पुस्तकालय के लिए दस हजार रुपये वार्षिक आवर्तक अनुदान की व्यवस्था कर दें जिससे हमारे क्षेत्र की जनता का ज्ञानवर्द्धन हो तथा यहाँ जागरण की लहर फैल सके।

आपका विश्वासी

नवलकिशोर सिंह 

5-1-2017

मंत्री, स्वर्णजयन्ती पुस्तकालय, बेगूसराय