परीक्षा की सफलता पर मित्र को।
बेगूसराय
7-6-2005
प्रिय वशिष्ठ,
नमस्ते!
आज समाचारपत्र में तुम्हारा परीक्षाफल देखा। तुम बिहार माध्यमिक विद्यालय परीक्षा में सर्वप्रथम आये-इस स्वर्णिम सफलता के अवसर पर मेरी हार्दिक बधाई स्वीकारो। नेतरहाट विद्यालय का तो तुमने गौरव बढ़ाया ही है, साथ-ही-साथ हमलोगी। को भी गौरवान्वित किया है।
आशा करता हूँ, तुम इसी प्रकार पटना विज्ञान-महाविद्यालय में नामांकन कराकर वहाँ की परीक्षाओं में भी कीर्तिमान स्थापित करते रहोगे। मेरी अग्रिम आन्तरिक शुभकामनाएँ तुम्हारा मार्ग प्रशस्त करेंगी, ऐसी प्रार्थना मैं ईश्वर से करता हूँ।
तुम्हारा अभिन्न
राजीवरंजन
पता-श्री वशिष्ठ सिंह
आदर्श निकेतन,
श्रीकृष्ण पथ, बक्सर-802101
0 Comments