विद्यालय-शुल्क-मुक्ति के लिए प्रधानाध्यापक को पत्र ।


सेवा में,

श्रीमान् प्रधानाध्यापक,

माध्यमिक विद्यालय, जयरामपुर। 

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की अष्टम श्रेणी का एक अत्यन्त निधन छात्र हूँ। मेरे पिताजी आम्के विद्यालय में चपरासी का काम करते है। उन्हे जो वेतन मिलता है, वह आप जानतर हसार परिवार में कुल दस सदस्य हैं जिनके भरण-पोषण सारा दायित्व उन्हीं पर है। वेतन के सिवा उनकी आय का अन्य कोई स्रोत भी नहीं।

अतः, आपमे करबद्ध प्रार्थना है कि आप मुझे विद्यालय-शुल्क से पूर्णतः मुक्त का दें जिससे कि मैं अध्ययन जारी रख सकूँ। आपके इस उपकार के लिए, मेरा रोम-रोम आपका आभारी रहेगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य 

रामधन महतो 

15-1-1992

अष्टम श्रेणी, क्रमांक 45