संयुक्त परिवार
Sanyukt Parivar
- संकेत बिंदु - युवा पीढ़ी को रिश्तों की पहचान -मिल-जुलकर रहने की भावना -मुजुर्गों की उपस्थिति व महत्व -अकेलेपन को मुक्ति
आज संयुक्त परिवार की आवश्यकता अनुभव की जा रही है। पिछले कुछ वर्षों से संयुक्त परिवारों का विघटन हुआ है और इसके दुष्परिणाम भी सामने आए हैं। आज की युवा पीढ़ी को रिश्तों की पहचान करानी जरूरी है। अकेले रहेने से युवा पीढ़ी तनाव व एकाकीपन का शिकार हो रही है। उनके अंदर मिल-जुलकर रहने की भावना भरने की आवश्यकता है। इससे आपसी सद्भाव बढ़ता है। परिवार में बुजुर्गों की उपस्थिति का अपना महत्त्व होता है। बुजुर्ग घर की समस्याओं के सुलझाने में अपनी अमूल्य सलाह देते हैं। हमें उनकी सलाह एवं अनुभव का लाभ उठाना चाहिए। संयुक्त परिवार में रहकर उनको भी अकेलेपन से मुक्ति मिलती है। आज समय की पुकार है-संयुक्त परिवार।
0 Comments