मोबाइल फोन के लाभ हानियाँ 
Mobile Phone ke Labh Haniya


संकेत बिंदु -आवश्यक अंग -डेरों सुविधाएँ -दूसरे के लिए खतरा -उचित प्रयोग आवश्यक 


वर्तमान समय में मोबाइल फोन जीवन का अभिन्न अंग बनकर रहा है। इसके बिना जीवन सूना-सूना लगता है। आज के युग में मजदूरों तक के पास मोबाइल फोन देखा जा सकता है। इस फोन के नित्य नए अवतार आ रहे हैं। इसमें नित्य सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। इसमें ढेरों सुविधाएँ मिल रही है। इसमें बातचीत के अलावा संगीत सुना जा सकता है. फोटोग्राफी की जा सकती है. इंटरनेट से जुड़ा जा सकता है, संख्याओं का जमा-घटा किया जा सकता है, वजन तौला जा सकता है। इससे प्राप्त सुविधाओं का कोई अंत नहीं है। हमें मोबाइल फोन का उचित प्रयोग करना चाहिए । इसे मन बहलाने या समय बर्बाद करने का माध्यम नहीं बनाना चाहिए। कई बार फोन दूसरों के लिए खतरा बन जाता है। इसका सदुपयोग करना आवश्यक है। इससे समय एवं शक्ति को बचत होती है।