दातव्यं  भोक्तव्यं  सति  विभवे  संग्रहो न  कर्तव्यः |

पश्येदं मधुकरिणा संचितमर्थं  हरिष्यन्ते ||




अर्थ:

व्यक्ति को अपना धन या तो दान के रूप में देना चाहिए, या कम से कम अपने उपभोग के लिए खर्च करना चाहिए। व्यक्ति का कर्तव्य केवल संचय के लिए धन अर्जित करना नहीं है। मधु मक्खियों के भाग्य से भी यही सबक सीखा जा सकता है, जिनके शहद का संग्रह दूसरों द्वारा लूटा जाता है


Meaning:

One should spend his/her wealth either by giving it as charity, or at least for his own consumption. A person's duty is not to earn wealth just for the sake of accumulation. The same lesson can be learnt from the fate of honey bees, whose collection of honey is plundered by others.