परिपूर्णेपि तटाके काकः कुमोदकं पिवति 

अनुकूलेपि कलत्रे नीचःपरदारलंपटो भवति


अर्थ:

स्वच्छ जल से भरे तालाब की उपलब्धता के बावजूद एक कौवा अभी भी एक खाई (कुमोदकम) का अशुद्ध पानी पीता है। इसी तरह, केवल एक नीच और असंस्कृत व्यक्ति (नीच) एक वफादार और आज्ञाकारी पत्नी होने के बावजूद विवाहेतर अवैध संबंधों में लिप्त होता है।


Meaning:

In spite of the availability of a pond full of clean water a crow still drinks unclean water of a ditch (kumodakam). Similarly, only a lowly and uncultured person (neech) indulges in extra-marital illicit relationships inspite of having a faithful and obedient wife.