पिता जी को पत्र द्वारा अपने परीक्षा परिणाम की सूचना दें।
पूज्य पिता जी,
दिनांक: 15.9.2008
सादर चरण स्पर्श।
मैं यहाँ कुशल से हूँ और आशा करता हूँ कि आप लोग भी सकुशल होंगे। आज मेरी अर्धवार्षिक (छमाही) परीक्षा का परीक्षाफल प्राप्त हुआ है। आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि मैंने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पिता जी यह आपके चरणों का प्रताप और माता जी के आशीर्वाद का फल है।
हमारे सभी अध्यापक बड़े स्नेह से पढ़ाते हैं। वार्षिक परीक्षा में भी मुझे ऐसी ही आशा है। चाचा जी व चाची जी दोनों मेरा बड़ा ध्यान रखते हैं। माता जी बहुत याद आती हैं। भैया को प्रणाम तथा अंजु को प्यार।
आपका आज्ञाकारी पुत्र
मनोज
1 Comments
Pargaya chaurasia
ReplyDelete