आगामी वार्षिक परीक्षा की तैयारी के संबंध में बड़े भाई को पत्र लिखे।
....पटना
12 अगस्त, 2007
पूज्य बड़े भैया,
सादर प्रणाम।
आपका कृपा-पत्र यथासमय मिला। आप बड़ों की दया से मैं यहाँ सकुशल हूँ और पूरे मनोयोग से अपनी परीक्षा की तैयारी में जुटा हूँ। आप मेरी चिंता न करें।
मेरी आगामी परीक्षा निकट है। मैं उसके लिए पूरी निष्ठा और क्षमता के साथ तैयारी में लगा हूँ। गणित, अंग्रेज़ी, विज्ञान की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। बस संस्कृत में थोड़ी कठिनाई लगती है। गुरुजनों के मार्गदर्शन से आवश्यक तैयारी चल रही है। आशा और विश्वास है कि मैं परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होऊँगा।
पूजनीया भाभी जी को सादर प्रणाम और मुन्ना को प्यार।
आपका प्यारा भाई
0 Comments