पुस्तक खरीदने के लिए पिता जी से रुपयों की माँग करते हुए एक पत्र लिखें।
…….कानपुर
16 अप्रैल, 2007
पूज्य पिता जी,
चरण स्पर्श
आपका पत्र 9 अप्रैल को मिला। आप सभी का समाचार मिला। आप लोगों की कृपा से मैं यहाँ बड़े भैया के पास सकुशल हूँ और पूरी मेहनत से अपनी पढ़ाई कर रहा हूँ।
मेरी आगामी परीक्षा में कुछ महीनों की देर है। मेरे अध्यापकों ने कुछ और किताबें खरीदकर परीक्षा की तैयारी करने की राय दी है।
अतः आपसे प्रार्थना है कि 500 रुपये यथाशीघ्र मनीऑर्डर द्वारा भेज दें ताकि वांछित पुस्तकें खरीद सकूँ।
पूजनीया माता जी को प्रणाम तथा गुड़िया और राहुल को बहुत-बहुत प्यार।
आपका आज्ञाकारी पुत्र
0 Comments