अपने मित्र द्वारा भेजे गए जन्मदिन के उपहार के लिए धन्यवाद देते हुए एक पत्र लिखें।

……..गुड़गाँव

16 सितम्बर, 2007


प्रिय मित्र

मंगलकामना।

मैं कुशलपूर्वक हूँ। आशा है तुम भी कुशलता से होंगे तथा स्वस्थ होंगे। अपने किसी कार्य में व्यस्त रहने के कारण तम मेरे जन्मदिन के समारोह में उपस्थित नहीं हो सके। इस अवसर पर तुम्हारे अतिरिक्त अन्य सभी मित्र उपस्थित थे। हम सभी तुम्हारी कमी महसूस कर रहे थे। आज तुम्हारा भेजा उपहार पाकर मुझे हार्दिक प्रसन्नता हुई। सच पूछो तो एक अच्छी कलम की मुझे बहुत ज़रूरत थी। मित्र इस उपहार के लिए तुम्हें बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने परिवार के सभी लोगों को मेरा यथोचित अभिवादन कहना।

तुम्हारा अभिन्न मित्र

अमन