रक्षा बंधन के अवसर पर, भाइयों को राखी बाँधने के लिए छोटी बहन की ओर से विवाहिता बड़ी बहन को पत्र द्वारा आमंत्रित करें।

लखनऊ

दिनांक : 2.8.2007

आदरणीया दीदी,

सादर प्रणाम।

मैं कुशल से हूँ और आपकी कुशलता के लिए सदैव ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ। बहुत दिनों से आपका कोई समाचार नहीं मिला। क्या आप वहाँ जाकर हमें भूल गई? हम लोगों को तो हर समय आपकी याद आती है। सच दीदी, आप जब से गई हैं, घर काफी सूना लगता है। सिद्धार्थ तो हर समय आपको ही याद करता है।

अब रक्षा बंधन का त्योहार आ रहा है। बहुत अच्छा होता यदि आप यहाँ होती। हम सब मिलकर भैया को राखी बाँधते। दीदी, रक्षा बंधन पर आने की कोशिश कीजिए। यदि माँ आपको बुलाने के लिए भैया को भेजेंगी। शेष कुशल है।

जीजाजी को प्रणाम। उत्तर की प्रतीक्षा में।

आपकी छोटी बहन