अपनी बड़ी बहन के विवाह के कारण अपनी प्रधानाचार्य के पास एक सप्ताह की छुट्टी के लिए प्रार्थना-पत्र लिखें।
सेवा में,
श्रीमती प्रधानाचार्या,
महोदया,
सविनय निवेदन है कि मेरी बड़ी बहन का शुभ विवाह 15 नवंबर होना निश्चित हुआ है। इसलिए मैं एक सप्ताह
तक विद्यालय आने में असमर्थ रहूँगी।
अतएव आपसे सादर अनुरोध है कि मुझे 12 नवंबर से 18 नवंबर तक छुट्टी देने की कृपा करें।
इस कृपा के लिए मैं सदा आपकी आभारी रहूँगी।
आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या
कक्षा .......
अनुक्रमांक.......
दिनांक...
0 Comments