परीक्षा शुल्क माफ कराने के लिए प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र लिखें।


सेवा में,


श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय.

आदर्श विद्या मंदिर

मेरठ।


मान्यवर,

सेवा में नम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा-VIII का छात्र हूँ। मेरे पिता जी साधारण नौकरी करके परिवार का पालन करते हैं। उनकी आय इतनी अधिक नहीं कि वे मेरा परीक्षा शुल्क दे सकें।

अतः श्रीमान से करबद्ध प्रार्थना है कि मेरा परीक्षा शुल्क माफ कर मुझे कृतार्थ करें। आपकी अनुकंपा प्राप्त कर ही मैं परीक्षा में सम्मिलित हो सकता हूँ।

आपके इस उपकार के लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य


कक्षा .......

अनक्रमांक..

दिनांक...