अपने विद्यालय के पुस्तकालय में कुछ पत्र पत्रिकाएँ मँगवाने के लिए प्रधानाध्यापक से निवेदन करते हुए पत्र लिखें।
सेवा में,
प्रधानाध्यापक,
विद्या कला निकेतन मुजफ्फर नगर।
महोदय,
विनम्र निवेदन है कि हमारे विद्यालय के पुस्तकालय की स्थिति अत्यंत दयनीय है। यहाँ न तो उपयोगी पुस्तकें उपलब्ध हैं और न ही कोई पत्र-पत्रिका माँगने का प्रबंध है। आए दिन अनेक महत्त्वपूर्ण घटनाएँ घटती हैं। समाचार- पत्रों के अभाव में हमें उन घटनाओं की जानकारी से वंचित रह जाते हैं। यहाँ कोई उपयोगी पत्रिका भी नहीं मँगवाई जाती है, जिसके कारण हमारे ज्ञान में वृद्धि नहीं हो पाती है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि विद्यालय के पुस्तकालय में कोई प्रतिष्ठित समाचार-पत्र तथा कुछ उपयोगी पत्रिकाएँ मँगवाने की यथाशीघ्र व्यवस्था की जाए। इससे हम छात्रों को विशेष लाभ होगा।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
कक्षा...
अनुक्रमांक..........
दिनांक.......
0 Comments