विद्यालय में खेलकूद की समुचित सामग्री मँगवाने हेतु प्रधानध्यापक को आवेदन पत्र लिखें।
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,
संत विवेकानंद माध्यमिक विद्यालय,
दिल्ली
मान्यवर,
छात्रों के उचित विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेलकूद भी आवश्यक है। हमारे विद्यालय में खेलने के लिए मैदान तो है परंतु खेलों की उचित सामग्री नहीं है। इस कारण सभी छात्र मन मसोसकर रह जाते हैं। हम केवल उन खेलों को ही खेलकर अपना मनोरंजन करते हैं। जिनमें खेल सामग्री की आवश्यकता नहीं होती। खेल सामग्री के अभाव में खेलों में रुचि रखने वाले छात्र भी पर्याप्त अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं जिससे हम अन्य विद्यालयों से खेल प्रतियोगिताओं में पिछड़ सकते हैं।
अत: आपसे नम्र निवेदन है कि जल्दी से समुचित सामग्री मंगवाएं ताकि छात्र पर्याप्त अभ्यास कर सकें।
इससे हम छात्रों को विशेष लाभ होगा।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
कक्षा...
अनुक्रमांक..........
दिनांक.......
0 Comments