आप विद्यालय की समाज सेवा परिषद के सचिव आलोक सिंह हैं। आप प्रौढों की साक्षरता के लिए एक सप्ताह का शिविर लगाना चाहते हैं। इच्छुक विद्यार्थियों के नाम 10 अगस्त तक मँगवाइए।
नवोदय विद्यालय,
भोपाल
समाज सेवा परिषद
प्रौढ़-साक्षरता शिविर
सूचना
हमारे विद्यालय की समाज सेवा परिषद की ओर से पास के दो गाँवों में प्रौढ साक्षरता शिविर का आयोजन होने जा रहा है। ये शिविर दो सप्ताह के लिए होंगे। इसमें हर रोज शाम 5 से 7 बजे तक गाँव के प्रौढ़ों को अक्षर ज्ञान कराना होगा। विद्यालय से गाँव तक आने-जाने की व्यवस्था परिषद की ओर से की जाएगी। जो विद्यार्थी इस सेवा कार्य में सहयोग देना चाहते हैं, वे अपने नाम अधोहस्ताक्षरी को 10 अगस्त तक लिखवा दें।
दिनांक : 5 अगस्त, 2014
आलोक सिंह
सचिव, समाज सेवा परिषद
0 Comments