आप विद्यालय की संस्था कला परिषद के अध्यक्ष हैं। स्कूल में बाल-दिवस पर एक खुली गायन-प्रतियोगिता होने जा रही है। एक सूचना लिखिए। 


विवेकानंद विद्यालय,

पटना 

कला परिषद

गायन प्रतियोगिता

सूचना

 

हमारे विद्यालय में एक खुली गायन-प्रतियोगिता होने जा रही है। यह प्रतियोगिता 14 नवंबर, 2014 को बाल दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय के हॉल में होगी। जो विद्यार्थी इसमें भाग लेना चाहते हैं, वे अपने नाम अपने कुल-सचिव को 10 नवंबर तक लिखवा दें।

दिनांक : 5 नवंबर, 2014

सुहानी शर्मा

अध्यक्ष, कला परिषद