आप नवोदय विद्यालय, हजारीबाग की समाज सेवा परिषद के अध्यक्ष हैं। आपने नगर के अनाथ बच्चों के आवास 'बाल ग्राम' में जाकर उनकी स्थिति को देखने और समझने के लिए एक कार्यक्रम रखा है। इच्छुक विद्यार्थियों के लिए एक सूचना लिखिए। 



नवोदय विद्यालय,

हजारीबाग 

समाज सेवा परिषद

सूचना

हमारे विद्यालय की समाज सेवा परिषद नगर के अनाथ बच्चों के आवास 'बाल ग्राम' में जाकर उनकी स्थिति और आवश्यकता को समझने के लिए एक कार्यक्रम बनाने जा रही है। इच्छुक सेवाभावी विद्यार्थी अपने नाम समाज सेवा परिषद के कार्यालय में 13 अगस्त तक दे दें। 

दिनांक : अगस्त 5, 2014

अन्ना भावे

अध्यक्ष, समाज सेवा समिति