आप जोधपुर स्थित सरस्वती उच्च विद्यालय की बाल-कल्याण परिषद की सचिव सलोनी चौधरी हैं। आपने पास स्थित झुग्गी झोंपड़ी के बच्चों की सहायता के लिए कक्षाएं लगाने का निर्णय किया है। जो विद्यार्थी इस कार्य में अपना सहयोग देना चाहते हैं, उनके नाम 30 नवंबर तक आमंत्रित करते हुए सूचना लिखिए।



सरस्वती उच्च विद्यालय,

जोधपुर 

बाल कल्याण परिषद

सूचना 

हमारे विद्यालय के पास की झुग्गी-झोंपड़ी के गरीब बच्चों की सहायता के लिए अतिरिक्त कक्षाएँ लगाने की योजना है। ये कक्षाएँ एक मास तक हर रोज शाम 5 से 7 बजे तक लगेंगी। ये कक्षाएँ जरूरतमंद बच्चों के उत्थान के लिए है। जा भी विद्यार्थी इस कार्य में अपना सहयोग देना चाहते हैं, वे अपने नाम 30 नवंबर तक बाल कल्याण परिषद के कार्यालय में जमा करवा दें। 


दिनांक : 11-11-2014

सलोनी चौधरी

सचिव, बाल कल्याण परिषद