आप विद्यालय की खेल परिषद के अंकित मलिक हैं। आपके विद्यालय की फुटबाल टीम चुनी जानी हैं। जो खिलाड़ी इच्छुक हैं, वे 11 सितंबर, 2014 को शाम 5 बजे खेल के मैदान में टी शर्ट और नेकर में पहुँचें। चयन के लिए कार्यवाही होगी। एक सूचना तैयार कीजिए। 



केंद्रीय विद्यालय,

दिल्ली 

खेल परिषद

फुटबाल टीम का चयन

सूचना

हमारे विद्यालय की फुटबाल टीम का चयन 11 सितंबर, 2014 को शाम 5 बजे खेल के मैदान में होगा। जो खिलाडी टीम में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे चयन के लिए टी शर्ट और नेकर में ठीक समय पर पहुँचें। 

दिनांक : 10 सितंबर, 2014

अंकित मलिक

सचिव, खेल परिषद