आप विद्यालय की संस्था 'कला भारती के अध्यक्ष संदीप पोहित हैं। 15 अगस्त की शाम 6 बजे एक सुप्रसिद्ध नाटक 'चंद्रगुप्त' का आयोजन है। उसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थी आमंत्रित हैं। एक सूचना तैयार कीजिए।
डी•ए•वी• स्कूल,
चंडीगढ़
चंद्रगुप्त नाटक का प्रदर्शन
सूचना
15 अगस्त को शाम 6 बजे हमारे विद्यालय के हॉल में राष्ट-भक्ति से ओतप्रोत नाटक 'चंद्रगुप्त' का मंचन होगा। इसके निर्देशक श्री स्याम कोठारी हैं। भारत के प्रसिद्ध अभिनेता इसका मंचन करेंगे। आप सादर आमंत्रित हैं।
दिनांक : 11.08.2014
संदीप पुरोहित
अध्यक्ष, कला भारती
0 Comments