आप विद्यालय की नाटक परिषद के सचिव श्रीहरि हैं। आप कालीकट की नाटक मंडली श्रीराम थियेटर की ओर से दिखाए जाने वाले नाटक 'भगतसिंह' को देखने के लिए अपने छात्र-छात्राओं को सूचना देते हुए निमंत्रण दीजिए। समय, स्थान की जानकारी भी दीजिए।
विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,
कोट्टयम
नाटक परिषद
सूचना
हमारे विद्यालय में 15 नवंबर, 2014 को शाम 6 बजे कालीकट की प्रसिद्ध नाटक-मंडली श्रीराम थियेटर की ओर से 'भगतसिंह' नाटक का आयोजन होने जा रहा है। यह नाटक देश के सभी बड़े मंचों पर खेला जा चुका है। सभी विद्यार्थी इसे देखने के लिए निःशुल्क आमंत्रित हैं। नाटक को देखने के लिए नगर के अनेक गुणमान्य व्यक्ति भी पधारेंगे। अत: विद्यार्थी समय पर पहुंचे तथा अंत तक अनुशासन का परिचय दें।
0 Comments