आप माडर्न स्कल, वारंगल के प्राचार्य की ओर से विद्यार्थियों के लिए सूचना लिखिए जिसमें सर्दियों की छुट्टियों में दिल्ली-भ्रमण के आयोजन के लिए दिन, समय और संपर्क की जानकारी दी गई हो। 


माडर्न स्कूल,

वारंगल


सूचना 


विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए सर्दियों की छुट्टियों में 26-27 दिसंबर को दिल्ली-भ्रमण का आयोजन किया जा रहा है। इसमें दिल्ली के सभी ऐतिहासिक और प्रसिद्ध स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।  इच्छुक विद्यार्थी अपने कक्षा-अध्यापक से संपर्क करें। 

दिनांक : 18/12/2014

प्राचार्य