किसी हस्पताल के प्रबंध पर असंतोष व्यक्त करते हुए हस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र लिखिए।



सेवा में 

मुख्य चिकित्साधिकारी 

सिविल हस्पताल 

कोयम्बतूर


महोदय

मैं आपका ध्यान हस्पताल की प्रबंध-व्यवस्था के बारे में दिलाना चाहती हूँ। होने को हस्पताल में सब अधिकारी हैं और सारे इंतजाम है, किंतु जब कोई मरीज यहाँ आता है तो ऐसा लगता है कि हस्पताल में न कोई डॉक्टर है, और न ही कोई दवाई या मशीनें हैं। एक्सरे करवाना हो तो कह दिया जाता है कि मशीन खराब है। दवाइयाँ हमेशा स्टॉक से खत्म दिखाई जाती हैं। कर्मचारियों का व्यवहार ऐसा रूखा और कठोर होता है कि कोई भी मरीज वहाँ अपना इलाज कराना नहीं चाहता।

मैं एक नागरिक के नाते आपसे निवेदन करना चाहती है कि ये सरकारी प्रबंध सब लोगों की संपत्ति हैं। थोड़े-से सेवा भाव स इस असरकारी बनाया जा सकता है। कृपया इन प्रबंधों को संवारने की कोशिश करें। हम सब नागरिक आपके कृतज्ञ होंगे। 

भवदीया 

नेहा आयंगार 

475, सेक्टर-3 

कोयम्बतूर 

13-8-2014