अनियमित डाक-वितरण में सुधार करने के लिए अपने क्षेत्र के डाकपाल को पत्र लिखिए।



सेवा में 


डाकपाल महोदय 

मुख्य डाकपर 

कानपुर 


विषय : डाक-वितरण संबंधी अनियमितता 

महोदय

मैं आपके इलाके के अंतर्गत मुहल्ला रामनगर की गली नं• चार का निवासी हूँ। पिछले दो मास से मैं तथा मेरे अन्य पड़ोसी डाक-वितरण संबंधी अनियमितताओं से बहुत परेशान हैं। जब से हमारे यहाँ नया डाकिया रशीद नियुक्त हुआ है, तब से किसी को निश्चित समय पर डाक नहीं मिलती। वह अपने काम के प्रति बहुत लापरवाह है। कई बार वह डाक बाँटने में महीने भर की देर कर देता है।

डाकपाल महोदय, मुझे अपने भतीजे का विवाह-निमंत्रण-पत्र विवाह हो जाने के दो दिन बाद मिला। हमारे पड़ोसी को सरकारी नियुक्ति का पत्र उसी दिन मिला, जिस दिन नौकरी पर पहुंचना था। अभी तो हमारा कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है कि हम आपके कार्यालय पर मुकदमा दायर करें। परंतु यदि रशीद का यही हाल रहा तो यह भी होकर रहेगा। आपसे समय रहते निवेदन है कि इस गड़बड़ी को जल्द से जल्द ठीक कर लें।

सधन्यवाद । 

भवदीया 

मोहिनी शर्मा 

गली नं• 4, रामनगर 

कानपुर 

दिनांक-14 मार्च, 2014