स्थानीय थानाध्यक्ष को पत्र लिखकर साइकिल चोरी होने की रिपोर्ट लिखवाइए।
सेवा में
थानाध्यक्ष
केशवपुरम
नागपुर
विषय : साइकिल चोरी होने की सूचना
महोदय
कि आज दोपहर 1.15 पर मेन बाजार से मेरी साइकिल चोरी हो गई है। मैं लगभग 1.10 पर मुख्य बाजार में दुकान न• 1135 क अंदर सामान लेने गया। लगभग 5-7 मिनट बाद बाहर आया तो साइकिल गायब थी। मन आसपास दुकानदारों से पूछा। इधर-उधर तलाश की। परंतु कुछ पता नहीं चला।
मेरा साइकिल एटलस कंपनी की थी। वह 22 इंच ऊँची थी। रंग काला। टोकरी, घंटी और कैरियर लगा हुआ था। ताला भी एटलस कपनी का था, जो कि बंद था। चेन कवर पर मेरा नाम 'अमित' अंकित था। साइकिल का नं• है-11240532 यह सितंबर, 2014 में नाथ साइकिल वर्क्स, नागपुर से खरीदी गई थी। खरीद की रसीद रिपोर्ट के साथ संलग्न है। करें।
महोदय, आपसे निवेदन है कि इस सूचना के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करें तथा शीघ्रातिशीघ्र साइकिल दुंदवाने की कृपा
धन्यवाद !
प्रार्थी :
अमित कुमार
734, केशवपुरम, नागपुर
दिनांक-नवंबर 15, 2014
0 Comments