कक्षा में किए गए अभद्र व्यवहार के लिए क्षमायाचना करते हुए प्रधानाध्यापिका को पत्र लिखिए।




सेवा में 

प्रधानाध्यापिका जी 

जवाहर नवोदय विद्यालय 

नवापारा, बालासोर 


विषय-क्षमायाचना 


आदरणीय महोदया

सविनय निवेदन है कि कल अनजाने में मुझेसे एक भूल हो गई। जब मेरी हिंदी की अध्यापिका ने मुझे बातचीत करने से टोका तो मैंने उनका विरोध किया। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। कक्षा में बातचीत करना मेरी भूल थी। इसके लिए मैने अपनी अध्यापिका से क्षमा मांग ली है। मैं आपसे भी क्षमा माँगती हूँ। आपको विश्वास दिलाती हैं कि ऐसी भल फिर मुझेसे कभी नहीं होगी।

आशा है, आप मुझे क्षमा कर देंगी। 

धन्यवाद! 

भवदीया 

नांदनी 

दसवीं ए, अनु. 35 

दिनांक 23-8-2014